Breaking News

दर्द के लिए जबरदस्त है यह आयुर्वेदिक उपाय, गर्म पानी में डालें ये चींजे औ पी जाए, दर्द होगा दूर

आजकल दर्द की समस्या काफी आम हो गई है। दर्द की समस्या से लोग इतना परेशान है कि लोग इसे रोकने के लिए पेनकिलर का लेते हैं। स्ट्रेस, चोट, अकड़न की वजह से भी यह समस्या पैदा होती है। अगर आपको बार-बार दर्द बना रहता है। तो छुटकारा पाने के लिए दवाएं लेते हैं, लेकिन दर्द कम करने वाली दवाओं खाने से शरीर को नुकसान होता है। इसके जगह आप आयुर्वेदिक ये उपाय करें और मिलेगा दर्द से आराम।
घर में कैसे बनाएं पेनकिलर
सामग्री
सोंठ
कैस्टर ऑयल
पानी
कैसे बनाएं
– सबसे पहले आप एक पैन लें उसमें 100 ml पानी लेकर उबालें।
– अब इसमें 5 ग्राम सोंठ पाउडर मिला लीजिए।
– सोंठ मिलाने के बाद 5 ml अरंडी का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
– फिर आप इसको सुबह-शाम जरुर पिएं।
ये दर्द होगे दूर
– जोड़ो का दर्द
– कमर दर्द
– पेट में सूजन या दर्द
– पेट के निचले हिस्से में
– बार-बार पेशाब करना
– ब्लैडर में सूजन

Loading

Back
Messenger