Breaking News

असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और चालक गिरफ्तार

असम के नगांव जिले में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्रों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
नगांव सदर पुलिस थाने के प्रभारी देबजीत दास ने बताया कि आरोपी ‘‘शुक्रवार को नगांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से सात कंप्यूटर चोरी की घटना में शामिल थे।’’

उन्होंने बताया कि दोनों छात्र उसी कॉलेज के एमबीबीएस छात्र हैं, जबकि तीसरा आरोपी चालक है, जो जिले में कार चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य भी है।
दास ने बताया, ‘‘गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई और एक मामला दर्ज किया गया। उन्हें शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया तथा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Loading

Back
Messenger