Breaking News

जापान के क्यूशू में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई तीव्रता

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के हवाले से बताया कि सोमवार को जापान के क्यूशू क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। अभी तक किसी नुकसान, चोट या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 37 किमी की गहराई पर स्थित थी। इससे पहले मैक्सिको के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आज सुबह 6.2 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन गंभीर नुकसान या जनहानि नहीं हुई। ‘अमेरिकी जियोलोजिकल सर्वे’ ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि भूकंप का केन्द्र एक्विला के दक्षिणपूर्व में 21 किलोमीटर की दूरी पर कोलिमा और मिचोआकेन प्रांतों की सीमा के पास 34 किलोमीटर की गहराई पर था।

इसे भी पढ़ें: China-Bangladesh-Pakistan सब का हो गया हिसाब, 48 घंटे भीतर एक साथ 3 पड़ोसी देशों को भारत ने सिखाया सबक

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया सीनबॉम ने ‘एक्स’ पर कहा कि भूकंप के बाद आपात प्रतिक्रिया दलों ने अपने प्रोटोकॉल की समीक्षा की। उन्होंने लिखा कि कोई नई घटना नहीं हुई है।’’ मैक्सिको के ‘सोशल सेक्युरिटी इंस्टीट्यूट’ ने कहा कि राजधानी मैक्सिको सिटी में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। मैक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे तक भूकंप के बाद के 329 झटके महसूस किए गए। उसने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी।

इसे भी पढ़ें: Earthquakes in Tibet | Xizang क्षेत्र में फिर आया तेज भूकंप का झटका, तिब्बत में आयी त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हुई

पड़ोसी किंघई प्रांत के एक अन्य काउंटी में बुधवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते आए भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह भूकंप उत्तर-पश्चिम चीन के किंघई प्रांत के गोलोग तिब्बती स्वायत्त प्रांत के मादोई काउंटी में अपराह्न तीन बजकर 44 मिनट (बीजिंग समयानुसार) पर आया। भूकंप के झटके उत्तर-पूर्वी नेपाल में भी महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र 14 किलोमीटर की गहराई पर था। 

Loading

Back
Messenger