दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। टेम्बा बावुमा को कप्तानी सौंपी गई है। बावुमा का अब तक का रिकॉर्ड रहा है, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार है। दक्षिण अफ्रीका ने दो घातक गेंदबाजों को टीम में जगह दी है। लुंगी एंगिडी और एनरिक नॉर्खिया की वापसी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एंगिडी को टीम में शामिल किया है। उन्होंने टीम के लिए आखिरी वनडे अक्टूबर 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। एंगिडी का अब तक रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है, वे 62 वनड मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 96 विकेट अपने नाम किए हैं उनका एक मैच में 58 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। केशव महाराज, तबरेज शम्सी, रयान रिकल्टन और कगीसो रबाडा भी टीम का हिस्सा हैं। रबाडा भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।
नॉर्खिया की वनडे टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है। वे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। नॉर्खिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी वनडे सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, वे दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक 22 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 36 विकेट झटके हैं।
White-ball head coach Rob Walter has today announced a 15-member squad for the ICC Champions Trophy 2025, which will be played in Pakistan from 19 February – 09 March.
One-Day International captain Temba Bavuma will lead the full-strength squad, which… pic.twitter.com/Bzt0rqjveG