Breaking News

Bigg Boss 18 | मीडिया के तीखे सवालों के आगे Eisha Singh के चुंगली गैंग की बोलती हुई बंद, Karan Veer Mehra के सपोर्ट में फैंस

वीकेंड का वार के शनिवार के एपिसोड में, सलमान खान ने करण वीर मेहरा को टिकट टू फिनाले टास्क के बारे में बताया और उनसे पूछा कि उन्होंने चुम दरंग के लिए खेलने के बजाय खुद के लिए क्यों नहीं खेला। सुपरस्टार ने टास्क के दूसरे भाग के दौरान चुम को घायल करने के लिए विवियन डीसेना को दोषी ठहराने के लिए करण से भी सवाल किया। जब करण अपने आत्मविश्वास के साथ सलमान के सवालों का जवाब दे रहे थे, तो सलमान उन्हें बीच में ही रोकते रहे और उन्हें अपनी दलीलें पेश करने भी नहीं दिया। नेटिज़ेंस ने सोशल मीडिया पर करण के खिलाफ़ झूठी कहानी गढ़ने के लिए निर्माताओं और सलमान की आलोचना की और इसे “अब तक का सबसे खराब वीकेंड का वार” कहा।
-बिग बॉस 18 का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है
-बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है 
-जिसमें विनर के नाम का ऐलान होगा
-अभी बिग बॉस हाउस में कुल 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं 
-इससे पहले मेकर्स ने शो में मीडिया का स्वागत किया
-शो के अपकमिंग एपिसोड में घरवालों का 
-सामना मीडिया के तीखे सवालों से होने वाला है
-इस दौरान जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा ताने मिलने वाले हैं, वह हैं ईशा सिंह
-ईशा को ‘चुगली आंटी’ का टैग देते हुए उनके गेम को ट्रोल किया गया
-मीडिया के तीखे सवालों के आगे ईशा चुप नजर आईं
-यही नहीं, विवियन डीसेना को भी जमकर ग्रिल किया गया।
-स्टैंड ना लेने, चुप रहने और गेम ना खेलने को लेकर उन्हें कॉलआउट किया गया
-फिर अविनाश मिश्रा के गेम पर सवाल उठे
-एक रिपोर्टर ने अविनाश के गेम के बारे में बात करते हुए कहा कि 
-अविनाश का पूरा गेम ईशा और विवियन के ही इर्द-गिर्द घूमता रह गया है
-शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरांग, 
-ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना वो कंटेस्टेंट हैं, 
-जो अब भी बिग बॉस 18 फिनाले की रेस में बने हुए हैं
-बिग बॉस से जुड़ी खबर देने वाले एक्स (ट्विटर) पेज एक पोस्ट शेयर किया है
-जिसमें इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का नाम बताया है 
-जिन्हें दर्शकों का सबसे ज्यादा वोट मिला है।
 -रैंकिंग में जो नंबर वन पर आया है, जो विवियन या करण नहीं बल्कि रजत दलाल हैं।
 -नंबर वन की पोजिशन रजत के पास है और दूसरे नंबर पर करणवीर, 
-तीसरे पर विवियन, चौथे पर चुम दारंग और पांचवें पायदान पर अविनाश मिश्रा हैं

Loading

Back
Messenger