Breaking News

Twitter के बाद अब ट्रंप के दोस्त ने खरीद लिया ये बड़ा ऐप? चीन से आई बड़ी खबर ने किया सभी को हैरान

चीनी एप से दूरी बनाने वालों में दुनियाभर के कई देश मौजूद हैं। अकेला भारत वो देश नहीं है जिसने चीनी एप से दूरी बनाई हो। अमेरिका भी चीनी एप से काफी हद तक दूरी बनाना चाहता है। इन एप्लिकेशन में सबसे पहला नाम टिकटॉक का आता है। अमेरिका में टिकटॉक को लेकर गजब का विवाद छिड़ा हुआ है। इसी विवाद के  बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो सब को हैरान कर रही है। खबर ये है कि एलन मस्क ट्विटर के बाद अब टिकटॉक के भी मालिक बन सकते हैं। अमेरिका में 19 जनवरी के बाद से टिकटॉक पर बैन की खबरों के बीच ब्लूमबर्ग की एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें इस बात का जिक्र हुआ। रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि चीन अब अमेरिका में टिकटॉक के संचालन के लिए नए विकल्पों को तलाश रहा है। इसमें एक विकल्प ये है कि अमेरिका में ही किसी कंपनी को इसका स्वामित्व देकर इसे चलाया जा सके। इसके लिए एलन मस्क के नाम पर विचार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: LAC पर टैंक लेकर पहुंचा चीन, आर्मी चीफ ने भी दिया बड़ा बयान

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टिकटॉक एप के ओनर्स अमेरिकी अधिकारियों की ओर से प्रस्तावित बैन से बच नहीं पाए तो वो मस्क से डील करने पर विचार कर रहे हैं। चीनी अधिकारियों की कोशिश है कि अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगाने से रोका जाए। इसके लिए वो अदालत का भी रुख कर रहे हैं और लंबे वक्त से कोशिशों में जुटे हैं। लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि 19 जनवरी के बाद से टिकटॉक पर बैन लगा दिया जाएगा। इन सब के बीच अब नए विकल्पों को तलाशा जा रहा है। अब रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी प्राधिकारियों की पहली प्राथमिकता ये है कि टिकटॉक मूल कंपनी बाइटडांस के अधीन ही रहे। अगर अमेरिका में इस वीडियो शेयरिंग एप पर बैन लगाया जाता है तो फिर वो एलन मस्क को इसे  बेचने के संभावित विकल्पों पर बात कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: आपराधिक गिरोहों, शेल कंपनियों के साथ मिलकर ताइवान में जासूसी कर रहा चीन, खुफिया जानकारी हासिल करना है मकसद

टिकटॉक दुनिया भर के युवाओं के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है, खासकर उनके जो बीस साल के हैं। हालाँकि, राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन द्वारा पेश किए गए नए नियमों के तहत, अमेरिकी उपयोगकर्ता 20 जनवरी से टिकटॉक का उपयोग करने में असमर्थ हो सकते हैं। हालांकि टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने बिक्री के बारे में रिपोर्टों को मनगढ़ंत बताया है। इसलिए यह देखना बाकी है कि आगे क्या होगा। 

Loading

Back
Messenger