Breaking News

मकर संक्रांति पर अमित शाह का अजब-गजब अंदाज, बच्चों की तरह जोर से चिल्लाते हुए उछल पड़े गृहमंत्री, देखें video

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मंगलवार को पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति मनाई।  मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में शाह के जश्न की झलक दिखाई दी। इस दौरान शाह ने पतंग काटने के बाद बोले जाने वाला ‘काय पोछे’ प्रसिद्ध नारा भी लगाया। पटेल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि अमित शाह ने अहमदाबाद के शांतिनिकेतन सोसाइटी में स्थानीय लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाई और सभी को खुशी के इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं। सोसाइटी के सदस्यों ने शांतिनिकेतन सोसाइटी को सुंदर रंगीन पतंगों और रंगोली से सजाया। यह अवसर सभी के लिए बहुत खुशी का था। हार्दिक स्वागत के लिए सोसायटी के सदस्यों को धन्यवाद। 

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: आखिर क्यों नागा साधु पहले ‘अमृत स्नान’ में स्नान क्यों करते हैं?

इससे पहले दिन में अमित शाह ने लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर हिंदी में लिखा, मकर संक्रांति’ भारतीय संस्कृति और परंपरा में अटूट आस्था का त्योहार है। ऊर्जा, उत्साह और प्रगति के इस पवित्र त्योहार पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मकर संक्रांति पर भक्त भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं। यह सूर्य के मकर राशि में पारगमन का प्रतीक है – शीतकालीन संक्रांति का अंत और लंबे दिनों की शुरुआत। यह त्यौहार पूरे भारत में विभिन्न नामों से जाना जाता है, जिसमें तमिलनाडु में पोंगल और असम में बिहू शामिल है, जबकि गुजरात में इसे उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए बड़े संकेत

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस लाइन की आधारशिला रखी। सेवारत पुलिस कर्मियों के लिए बनने जा रहे इस आवासीय परिसर में 920 परिवार रहेंगे। मकर संक्रांति के अवसर पर शुरू की गई और गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना में 13 मंजिलों वाले 18 टावर हैं, जो घाटलोदिया क्षेत्र में 23,697 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। 

 

Loading

Back
Messenger