अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जहां चार-चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। फाइनल तक कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। अन्य सभी मैच पाकिस्तान में होंगे, लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के मुकाबले दुबई में होंगे। वहीं इस बीच पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की टिकट प्राइस सामने आई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचौं की शुरुआती टिकट प्राइस एक हजार पाकिस्तानी रुपये रखा है, जो भारतीय मुद्दा में करीब 310 रुपये के बराबर है। इस डॉक्यूमेंट में ये नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारतीय टीम के मैचों का टिकट प्राइस कितना होगा? लेकिन ये तह है कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होनने वाले मैचों का सबसे सस्ता टिकट पाकिस्तानी मुद्रा में 1 हजार रुपये होगा। पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मैच के लिए सबसे सस्ते टिकट की कीमत 2,000 पाकिस्तानी रुपये रखी गई है और सेमीफाइनल का सबसे सस्ता टिकट 776 भारतीय रुपये होगा।
टीम इंडिया के फैंस के लिए ये टिकट प्राइस महंगा नहीं है लेकिन पाकिस्तानी फैंस की जेब जरूर इससे ढीली हो जाएगी। प्रीमियम दर्जे के टिकट की बात करें तो कराची में होने वाले मैचों में प्रीमियम टिकट 3,500 पाकिस्तानी रुपये में मिलेगा। लाहोर में 5 हजार और रावलपिंडी में बांग्लादेश के मैच का प्रीमियम टिकट खरीदने के लिए एक फैन को 7,000 रुपये देने होंगे।
वहीं अगर कोई व्यक्ति पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का वीआईपी टिकट खरीदना चाहता है तो कराची मैदान में 7,500 और लाहौर में होने वाले मैच केलिए 12500 पाकिस्तानी रुपये अदा करने होंगे। वहीं वीवीआईपी टिकटों की कीमत बढ़कर 25 हजार रुपये हो जाएगी।