Breaking News

जयपुर में महिला की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को एक बुजुर्ग महिला की हत्या में शामिल दो आरोपियों को टोंक के मेहंदवास से और तीन अन्य आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपियों ने बृहस्पतिवार शाम को सरोज बंसल (55) के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी और घर से नकदी और अन्य सामान लूटकर भाग गये थे।

उन्होंने बताया कि 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और तकनीकी के आधार पर दो आरोपियों को टोंक जिले के मेहंदवास से और तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि महिला की हत्या कर फरार हुए आरोपियों में शामिल गोपाल शर्मा (45), बजरंग लाल (50), दीन मोहम्मद (47), लक्की (23), शाहरुख अंसारी (24) के खिलाफ बृहस्पतिवार को हत्या, लूट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से लूटे गये सामान की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Loading

Back
Messenger