दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव है। इस दिन दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दिल्ली के लिए बीजेपी की तरफ से अपना संकल्प पात्र का पहला भाग जारी किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए बुजुर्गों की पेंशन से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार 60-70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की रकम को 2 हजार से बढ़ाकर 2500 प्रतिमाह कर देगी। इसी तरह से 70 साल के सीनियर सीटीजन्स व विधाव बहनों के साथ ही स्पेशल एबल्ड को 3 हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे। आपदा पार्टी ने सारी स्कीम को रोक दिया। पेंशन देना बंद कर दिया। 80 हजार बुजुर्ग इस दुनिया से चले गए। उनकी जगह को भी इन्होंने नहीं भरा है। यानी कि कैसे ये गरीब आदमियों को तकलीफ देते हैं। इसका ये जीता जागता नमूना है। सीनियर सीटिजन को पेंशन देने वाले स्लॉट में 80 हजार बेचारे इस दुनिया से चले गए। आपको नए नाम डालने चाहिए थे। आपने नहीं डाला। ये आपदा का काम है जिसे हमें ध्यान में रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा, मोदी जी आकर कहें- मुफ्त की रेवड़ी देश के लिए भगवान का प्रसाद
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले 4 वर्षों से हमने 80 करोड़ जनता को प्रतिमाह 5 किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल देने का काम किया है। हमारी हरियाणा की सरकार और राजस्थान की सरकार ने 5 रुपये में गरीब लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है। हमने तय किया है कि हम यहां दिल्ली में अटल कैंटीन के माध्यम से सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन मुहैया कराने की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए हम अटल कैंटीन योजना लॉन्च करेंगे। हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि इनका (AAP का) मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है। इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है। हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी। हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा।