Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Sanju Samson के ड्रॉप होने से भड़के फैंस, टीम इंडिया के चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। मुंबई में अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के लिए होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया। धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को वनेड टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है 
बता दें कि, आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के लिए संजू सैमसन का चयन नहीं होता है। इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि सैमसन बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जा सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं। टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर्स के तौर पर चुना है। चैंपियंस ट्रॉपी के लिए संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने से फैंस काफी नाराज हैं। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। 
 

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले संजू सैमसन को इश बार भी टीम में जगह नहीं मिलना वाकई सोचने वाली बात है। संजू सैमसन ने अब तक खेले गए 16 वनडे मैचों की 14 पारियों में 56.66 की औसत और 99.60 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं। 

इसके अलावा संजू ने घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टी20 में भी उनका प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है। वे लगातार दो और एक ही साल में तीन अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के  खिलाफ 47 गेंदों पर उन्होंने 111 रन की धुआंधार पारी खेली, फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 गेंदों पर 107 और 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर इतिहास रच दिया। 

Loading

Back
Messenger