बीसीसीआई की नई गाइडलाइंस को लेकर चारों तरफ चर्चा चल रही है। कई इसके बचाव में उतरे हैं तो कई इसके विपक्ष में भी हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मीडिया पर भरोसा न करने की सलाह दी है। उनके मुताबिक खिलाड़ियों का असली दोस्त सिर्फ उनका बल्ला है और उन्हें बस उसी पर ध्यान देना चाहिए। कैफ ने बीसीसीआई के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि, खिलाड़ियों ने बोर्ड को इके लिए मजबूर किया है।
दरअसल, बीसीसीआई ने गाइडलाइंस इसलिए जारी क्योंकि जो आजादी खिलाड़ियों को दी गई उन्होंने उसका गलत फायदा उठाया है। बीसीसीआई ने आपको इज्जत दी, शौहरत दी आईपीएल जैसा टूर्नामेंट दिया, हीरो बनाया। बीसीसीआई बहुत कुछ करती है मजबूरन बोर्ड को ये फैसला लेना पड़ा क्योंकि खिलाड़ी आपे से बाहर हो गए। कोई प्राइवेट प्लेन में जा रहा है, कोई प्रैक्टिस में लेट आ रहा है, कोई प्रैक्टिस कर नहीं रहा, कोई शेफ लेकर चल रहा है तो कोई पूरी सेक्यूरिटी की टीम लेकर चल रहा है। तो कहीं न कहीं हमने उन्हें मौका दिया है कि वह ऐसा कदम उठाए।
अपनी बात जारी रखते हुए कैफ ने आगे कहा कि, हार के बाद ये सब होता है, दोबारा जब टीम इंडिया जीतने लगेगी, कम बैक होगा तो फिर से दोस्त बन जाएंगे। लेकिन उस वक्त भी आपको ध्यान रखना है कि बाउंड्री कहां है। एक दायके में रहकर खेलना है। अनुशासन और खेल से बड़ा कोई नहीं होता है। कैफ ने खिलाड़ियों को मीडिया से दूर रहने की सलाह भी दी। कैफ के मुताबिक मीडिया वाले किसी के सगे नहीं होते और खिलाड़ियों को खबरें लीक करने की स्थिति से बचना चाहिए।
Players should know their boundaries with the media!#CricketWithKaif11 #TeamIndia pic.twitter.com/seUrW3RlAr