टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के अभिनेता अमन जायसवाल की शुक्रवार को मुंबई में मौत हो गई। मुंबई के जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर एक ट्रक ने अभिनेता मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उस हादसे में 23 वर्षीय अमन की मौत जो गयी है। उनकी अचानक मौत ने टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों को तोड़कर रख दिया है।
अमन जायसवाल की धरतीपुत्र नंदिनी की सह-कलाकार दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने एक पोस्ट करके अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पोस्ट में अमन की एक सुंदर तस्वीर साझा की। इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा, ‘अमन जायसवाल… मेरे सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी के हीरो का एक्सीडेंट हो गया और अब वे नहीं रहे। यह चौंकाने वाला और अविश्वसनीय है, इतना असामयिक निधन, भगवान उनके परिवार को इस त्रासदी से निपटने की शक्ति दे। अमन, आपको हमेशा प्यार से याद किया जाएगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।’ दीपिका चिखलिया टोपीवाला की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधा चंद्रन ने कहा, ‘बहुत दुखद और चौंकाने वाली खबर… ओम शांति।’
View this post on Instagram
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)
इसे भी पढ़ें: Triptii Dimri ने अपने खिलाफ़ बदनामी अभियान की खबरों के बीच एक Cryptic पोस्ट शेयर की, ‘आप बस यही सुनते हैं…’
अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद अमन जायसवाल को मुंबई के कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है।