Breaking News

‘आप CM हैं, महिलाओं के फैशन डिजाइनर नहीं…’ प्रगति यात्रा के दौरान ऐसा क्या बोल गए नीतीश जो तेजस्वी भड़क गए

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं। आज नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे थे। उन्होंने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा कि पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थीं ठीक? अब कितना बढ़िया हो गया, सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं और बोलती कितना बढ़िया हैं। पहले नहीं बोल पाती थीं, बहुत अच्छा है। 
 

इसे भी पढ़ें: मिशन 2025 पर फोकस, तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ाई, RJD की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नीतीश के इसी बयान पर राजद हमलावर हो गया है। वीडियो ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा कि पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार जी। उन्होंने आगे लिखा कि ‘स्त्री परिधान वैज्ञानिक’ मत बनिए’! आप सीएम है महिलाओं के फैशन डिजाइनर नहीं। ‘स्त्री परिधान विशेषज्ञ’ बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए। ये बयान नहीं, बिहार की आधी आबादी का सीधा अपमान है। RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री के बयान को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि जब से नीतीश बीजेपी के साथ गए हैं गड़बड़ा गए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: बिहार में बोले राहुल गांधी, संविधान सिर्फ किताब नहीं, इसमें हिंदुस्तान की सोच, जाति जनगणना की मांग पर कायम रहेंगे

इससे पहले नीतीश ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान खगड़िया में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में खगड़िया जिले में लगभग 430 करोड़ रू० की 220 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान अत्याधुनिक टाउन हॉल और सुधा डेयरी के दुग्ध प्रसंस्करण भवन सह दुग्ध उत्पादक संयंत्र का लोकार्पण किया। इस संयंत्र के खुलने से जिले में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसके अतिरिक्त जीविका भवन का उद्घाटन तथा महिला आई०टी०आई० कॉलेज भवन का भी उद्घाटन किया।

Loading

Back
Messenger