Breaking News

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

अमेरिका में नमस्ते ट्रंप का आगाज हो गया है। ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। ट्रंप ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आए। शपथ लेते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि उनकी नीति अमेरिका फर्स्ट ही रहेगी। ट्रम्प ने कहा कि बदलाव आज से शुरू होगा। दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अमेरिका में अवैध घुसपैठ अब नहीं होगी। मेरी यात्रा अमेरिका को महान बनाने के लिए बची। ट्रम्प ने कहा कि हमारी ये यात्रा आसान नहीं रही। इसके साथ ही ट्रम्प ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कहा है कि घुसपैठ रोकने के लिए सेना भेजेंगे।

इसे भी पढ़ें: Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

पिछले 40 वर्षों में यह पहली बार होगा कि कोई राष्ट्रपति कैपिटल सीढ़ियों पर शपथ नहीं लिया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भीषण ठंड पड़ने के पूर्वानुमान के कारण कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर पद की शपथ लेते नजर आए। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे, लेकिन उन्होंने हौसला बुलंद रखा। स्विंग स्टेट्स में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराया और दोनों सदनों में बहुमत हासिल किया। 

इसे भी पढ़ें: नाचते-नाचते ट्रंप ने कर दिए 3 बड़े ऐलान, लोगों को क्यों आई पीएम मोदी की याद

संविधान की रक्षा के नाम 35 शब्दों की शपथ
ट्रम्प संविधान की रक्षा के नाम पर 35 शब्दों की शपथ ली। पूर्व राष्ट्रपति अन्नाहम लिंकन और अपनी माता की बाइबिल पर हाथ रखा। अमेरिकी के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स उन्हें शपथ दिलाई। पिछली बार ट्रम्प ने शपथ के बाद 16 मिनट का भाषण दिया था।

Loading

Back
Messenger