Breaking News

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कालीघाट मंदिर पहुंच गौतम गंभीर, हेड कोच ने दिया दान- Video

बुधवार 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टी20 मैच बुधवार को कोलकाता के ई़डन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोलकाता में कालीघाट मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने दान में पैसे भी दिए। काली माता का कालीघाट मंदिर काफी मशहूर है। 
पीटीआई द्वारा शेयर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच गंभीर कुछ देर प्रार्थना करते हैं। इसके बाद मंदिर के पुजारियों द्वारा उन्हें चुन्नी ओढ़ाई जाती है। वहीं दर्शन के बाद गंभीर पीछे मुड़ते हैं जहां दानपात्र रखा है। वह नोट निकालकर दानपात्र में डालते हैं। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेलने के बाद भारतीय टीम का फोकस अब व्हाइट-बॉल क्रिकेट की ओर शिफ्ट हो गया है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को होगा। उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी चैंपियंस ट्ऱफी 2025 में खेलना है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। 
बता दें कि, गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया एक के बाद एक करके सभी सीरीज हार रही है। पहले श्रीलंका, न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीजीटी में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ गौतम गंभीर की ये अग्निपरीक्षा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था कि, अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो मुख्य कोच की स्थिति भी खराब होगी। उनका अनुबंध 2027 वर्ल्ड कप तक है लेकिन समीक्षा जारी रहेगी। 

Loading

Back
Messenger