Breaking News

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करके छोड़ दी Namrata Shirodkar ने फिल्मी दुनिया, 1993 में बनी थीं मिस इंडिया

बॉलीवुड को कई साल पहले छोड़ चुकीं एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर आज 53 साल की हो चुकी हैं। मुंबई में जन्मी नम्रता साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करके लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। नम्रता शिरोडकर पहली बार साल 1993 में सुर्खियों में आई थी। जब उन्होंने मिस इंडिया का ताज पहना था। हालांकि, वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी पाँचवें स्थान पर रही थीं। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने और कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद नम्रता ने फिल्मों का रुख किया।
शुरुआती जीवन
नम्रता शिरोडकर एक समय तक बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों पर राज किया करती थीं। उनका जन्म 22 जनवरी 1977 को मुंबई में हुआ था। कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं नम्रता इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने पति महेश बाबू  के साथ लग्जरी लाइफ बिता रही हैं। शिरोडकर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत सलमान खान जैसे बड़े स्टार के अपोजिट की थी। फिल्म का नाम था ‘जब प्यार किसी से होता है’। इस फिल्म के बाद नम्रता के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे।
फिल्मी सफर की शुरुआत
इस दौरान उन्होंने ‘कच्चे धागे’, ‘वास्तव’, ‘पुकार’, ‘अलबेला’ ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी फिल्मों में कई नामी एक्टर्स के साथ काम किया। साल 2000 में उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘वामसी’ साइन की, जिसमें लीड रोल में महेश बाबू थे। नम्रता की महेश बाबू से यह पहली मुलाकात थी। शूटिंग के दौरान ही महेश ने नम्रता को दिल दे दिया था। महेश एक्ट्रेस से उम्र में 3साल छोटे थे। फिल्म के सेट पर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और बाद में यह प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। 10 फरवरी 2005 को दोनों सात फेरे ले लिए। शादी के बाद नम्रता ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। 
शादी के बाद छोड़ दिया करियर
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पति महेश बाबू ने उनके सामने शर्त रखी थी कि अगर वह शादी करना चाहती हैं तो उन्हें एक्टिंग करियर को अलविदा कहना होगा। बकौल नम्रता उनके पति इस बारे में बिलकुल स्पष्ट थे कि उन्हें काम करने वाली पत्नी नहीं चाहिए थी। हालांकि, इस शादी के लिए नम्रता ने भी कुछ शर्ते रखी थीं, जिसे महेश ने भी माना था। नम्रता ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर वह शादी के बाद हैदराबाद रहेंगी तो महेश को अपार्टमेंट में शिफ्ट होना पड़ेगा क्योंकि वह बंगले में रहने में थोड़ी असहज थीं। इस वजह से शादी के बाद महेश बाबू एक अपार्टमेंट में रहने लगे थे। नम्रता ने भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हो लेकिन वह अपने परिवार के साथ इस समय खुशहाल जीवन बिता रही हैं।

Loading

Back
Messenger