Breaking News

मैदान पर फिर लौटेंगे युवराज सिंह, भारत की टीम का होंगे अहम हिस्सा

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर वापसी होने वाली है। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह अब इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में हिस्सा लेंगे और इंडिया मार्टर्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ये लीग 22 फरवरी से 16 मार्च तक खेली जाएगी। 
युवराज सिंह ने साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 पर 6 छक्के जड़े थे। तभी से उनको सिक्सर किंग कहा जाने लगा। ये वर्ल्ड कप भारत ने जीता था और इसमें युवराज सिंह का अहम रोल रहा था। 
वहीं युवराज के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी भी इस लीग में हिस्सा लेंगे। वह साउथ अफ्रीका मार्स्टस का प्रतिनिधित्व करेंगे। ड्यूमिनी ने कहा कि उनके लिए ये गर्व की बात है। वह साउथ अफ्रीका की टी20 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। इसी तरह श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज उपुल थरंगा भी श्रीलंका मास्टर्स के लिए इश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। थरंगा ने भी इस लीग में खेलने को लेकर खुशी जाहिर की है। 
युवराज ने इस लीग के साथ जुड़ने पर कहा कि, सचिन तेंदुलकर और मेरे बाकी साथियों के साथ इस लीग में खेलना अपने पुराने दिनों को याद करना होगा। इन सभी के साथ खेलना काफी यादों को ताजा करेगा। मेरे लिए ये लीग उस युगा को सलाम करना है जिसने भारतीय क्रिकेट को बदला। 
फिलहाल, इंडिया मास्टर लीग तीन अलग-अलग शहरों में खेली जाएगी। इस लीग के मैच नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर में खेले जाएंगे। इस लीग में वो क्रिकेटर खेलेंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इंडिया मास्टर्स की टीम में सचिन तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी भी होगा। वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस, इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन भी इस लीग में हिस्सा लेंगे।

Loading

Back
Messenger