Breaking News

Delhi Elections: राहुल का BJP पर वार, बोले- अडानी-अंबानी जैसे लोगों का कर्ज माफ करते हैं मोदी

दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदर बाजार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि आज बजट पेश किया गया, बजट का लक्ष्य 25 लोगों को फायदा पहुंचाना था। वो आपको थोड़ा देंगे, वो थोड़ा टैक्स माफ करेंगे लेकिन बजट का लक्ष्य अगर आप देखें तो भारत का पैसा 20-25 अरबपतियों तक पहुंचाना है। उन्होंने दावा किया कि भारत में, 50% पिछड़ा वर्ग हैं, 15% दलित हैं, 8% आदिवासी हैं, 15% अल्पसंख्यक हैं और मान लीजिए, 5% गरीब, सामान्य वर्ग के लोग हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: सारे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को बाहर निकाल देंगे, एक-एक राष्ट्रप्रेमी से अपील शाह की अपील- कमल का बटन दबाएं

कांग्रेस नेता ने कहा कि निजी अस्पतालों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों, बड़ी कंपनियों के मालिकों को देखो, बड़े न्यायाधीशों की सूची निकालो और मुझे बताओ कि पिछड़े वर्ग से कौन हैं, दलित कौन हैं, आदिवासी, अल्पसंख्यक कौन हैं, गरीब सामान्य वर्ग से कितने हैं, वे चुने हुए लोग हैं, वे उनके मित्र हैं। राहुल ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत-हिंसा है और दूसरी तरफ मोहब्बत-भाईचारा है। आरएसएस-बीजेपी के लोग संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि आरएसएस-बीजेपी के लोग भाई को भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं। इनका लक्ष्य आपका पैसा आपसे छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को देना है। नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के चंद अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। मोदी को जब भी मौका मिलता है वो अडानी-अंबानी जैसे लोगों का कर्ज माफ करते हैं। उन्होंने कहा कि ये मीडिया वाले जनता के मित्र नहीं हैं, क्योंकि यह 24 घंटा टीवी पर अंबानी की शादी और नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Parvesh Verma ने AAP के ‘मोहल्ला क्लिनिक’ को बताया हल्ला क्लिनिक,जनता को धोखा देने का टूल करार दिया

राहुल ने कहा कि मीडिया वाले अडानी-मोदी के औजार है और इनका काम आपका ध्यान भटकाने का है। देश में महंगाई, बेरोजगारी है। यहां प्रदूषण है, पीने का साफ पानी नहीं है, लेकिन मीडिया जनता के मुद्दे टीवी पर नहीं दिखाती। 

Loading

Back
Messenger