Breaking News

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉपी से पहले करना होगा ये काम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी भी स्क्वॉड में बदलाव की संभावना है। दरअसल, आईसीसी ने सभी आठ टीमों के समक्ष डेडलाइन रखी है कि वे 11 फरवरी तक अपनी-अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बुमराह बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी में आ गए हैं, जहां वो मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। 
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जसप्रीत बुमराह 2-3 दिनों तक NCA स्पेशलिस्ट्स की निगरानी में रहने वाले हैं। पूरी जांच करने के बाद ही रिपोर्ट अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति को भेजी जाएगी। भारतीय टीम का ऐलान होने से पहले एक अपडेट सामने आया था कि बुमराह को भारतीय टीम में शामिल तो किया जाएगा, लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं ये केवल उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। 
 
वहीं पिछले महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि , जसप्रीत बुमराह को पांच हफ्ते का आराम दिया गया है और वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे। अगरकर का कहना था कि बुमराह की फिटनेस पर फैसला फरवरी महीने की शुरुआत में किया जाएगा। सारी मेडिकल जांच रिपोर्ट्स को परखने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा। 
टीम इंडिया के पास ये तय करने के लिए सिर्फ एक सप्ताह बाकी रह गया है कि जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बनाए रखना है या नहीं। 11 फरवरी तक सभी आठ टीमों को तय करना है किस प्लेयर को स्क्वॉड में रखना है और किसे नहीं। फिलहाल, बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलकर खुद की फिटनेस को साबित करना पड़ेगा।

Loading

Back
Messenger