Breaking News

ICC Champions Trophy 2025 Tickets: इस दिन से मिलेंगे भारत के मैचों की टिकट, जानें कीमत और कैसे कर सकते हैं बुक?

आईसीसी ने जानकारी दी है कि सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पाकिस्तान समेत अन्य मैचों की टिकट की बिक्री शुरू हो गई। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमना-सामना होगा। भारत को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना आईसीसी टूर्नामेंट में ही होता है। ऐसे में इस मैच की टिकट की डिमांड बहुत होती है। इस बिकने में ज्यादा टाइम नहीं लगता। इस बार भी कहानी अलग नहीं होगी। 
भारत के सभी मैचों और पहले सेमीफाइनल के टिकट 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे लाइव होने वाले हैं। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो पहला सेमीफाइनल यहीं होगा। दुबई में सामान्य स्टैंड के टिकट की कीमत 125 दिरहम (2965.43 रुपये) से शुरू होगी, जबकि बाकी स्टैंड के लिए कीमतों का खुलासा आईसीसी द्वारा किया जाना बाकी है। 
 
भारत बनाम पाकिस्तान मैच टिकट बुक करने के लिए पूरी गाइड
  • https://www.iccchampionstrophy.com/tickets पर जाएं
  • Dubai Hosted Matches सेक्शन को सलेक्ट करें
  • वह मैच चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं। अगर आप विदेशी यात्री हैं तो अपना पासपोर्ट नंबर और जितने टिकट आप खरीदना चाहते हैं वह दर्ज करें। एक व्यक्ति प्रति मैच अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है। 
  • अपनी पसंदीदा सीट चुनें और अपना कम्युनिकेशन डिटेल दर्ज करें। 
  • अपनी पसंदीदा पेमेंट मैथड के माध्यम से पेमेंट करें। आपको बुकिंग के समय आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर बुकिंग का कंफर्मेशन प्राप्त होगा। 
आईसीसी ने ये भी घोषणा की है कि 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के टिकट 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल के समापन के बाद जारी किए जाएंगे। इस बीच आईसीसी ने पहले 28 जनवरी से कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाने वाले शेष दस मैचों की टिकट बिक्री शुरू करेगा। इसके अलावा, फैंस पाकिस्तान में होने वाले मैचों की फिजिकल टिकट भी खरीद सकते हैं। 

Loading

Back
Messenger