Breaking News

Gulmarg में पर्यटकों की भारी भीड़, Kashmir Tourism की तारीफ करते नहीं थक रहे देशभर से आ रहे Tourist

कश्मीर का गुलमर्ग इस समय पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है। इस बार की सर्दियों में यह पूरा इलाका स्नो वंडरलैंड बन गया है जिसका मजा लेने के लिए देश भर से पर्यटक यहां आ रहे हैं। खासतौर पर बर्फ से ढकी विशाल ढलानों का उपयोग स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग का आनंद लेने के लिए किया जाता है। इस समय ज्यादातर लोग स्कीइंग सीखने के लिए गुलमर्ग आते हैं। एक पर्यटक ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए कहा कि वह स्कीइंग सीखने के लिए गुलमर्ग आई हैं और प्रशिक्षक से लेकर लोगों तक, कश्मीर में हर कोई अच्छा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर बैंक फुटबॉल अकादमी ने कश्मीर के युवाओं के लिए ट्रायल आयोजित किए

जालंधर के एक अन्य पर्यटक ने कहा कि वह पिछले साल भी स्कीइंग के लिए यहां आए थे। उन्होंने कहा कि यहां बर्फ की ढलानों पर स्की स्टंट करना अद्भुत है। वहीं मुंबई की एक अन्य पर्यटक ने कहा कि वह गुलमर्ग में स्की और स्नो बोर्डिंग का आनंद लेने आई हैं। उन्होंने कहा कि स्की और शीतकालीन खेलों के लिए सर्दियों के दौरान गुलमर्ग अवश्य आना चाहिए।

Loading

Back
Messenger