Breaking News

सूरजकुंड मेला पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जानें तारीख से लेकर टिकट की कीमत

हर साल की तरह भी इस बार भी सूरजकुंड मेला 2025 की शुरुआत हो चुकी है। हरियाणा के फरीदाबाग में आयोजित होने वाला सूरजकुंड मेला इस बार आज से यानी के 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा। सूरजकुंड मेला भारतीय कला, संस्कृति और विविधता के उत्सव को लेकर पूरे देशभर में मशहूर है। इस मेले में दुनियाभर के मशूहर हस्तशिल्प मेलों में आते हैं। देश के अलग-अलग जगहों से शिल्पकार, कलाकर और हथकरघा बुनकर अपना स्टॉल लगाते हैं। वहीं, आपको बता दें कि, इस बार मेले में ओडिसा और मध्य प्रदेश थीम स्टेट है। मेले में 20 से अधिक देशों के कलाकर और हस्तशिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं।
टिकट की कीमत
सूरजकुंड मेला हर दिन सुबह 10.30 बजे शुरु होता है और शाम 8.30 बजे तक चलता है। टिकट की कीमत सोमवार से शुक्रवार तक 120 रुपये और वीकेंड में 180 रुपये तय की गई है। सूरजकुंड मेला के लिए आप टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं। वहीं, छात्रों, बुजुर्गों और दिव्यांग को छुट मिलेगी। 
 
-ऑनलाइन टिकट- ऑनलाइन टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध है। 
– मेट्रो स्टेशन- आप किसी भी मेट्रो स्टेशन पर 23 फरवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के दौरान चुनिंदा दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर टिकट खरीद सकते हैं।
– मेला स्थल- आप चाहे तो टिकट मेला के मेन गेट पर भी उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त कई एंट्री पॉइंट्स पर अतिरिक्त टिकट बूथ लगाए जाएंगे ताकि लोगो आसानी से टिकट प्राप्त कर लें।
कैसे पहुंचे सुरजकुंड मेला?
दिल्ली बॉर्डर के करीब स्थित है सूरजकुंज। इसके सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन बदरपुर है, यहां से आप ऑटो या कैब के जरिए सूरजकुंड मेला पहुंच जाए। या फिर आप बस और कैब से भी जा सकते हैं। 

Loading

Back
Messenger