Breaking News

श्रीसंत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, संजू सैमसन को सपोर्ट कनरे से खड़ा हो गया विवाद, जानें पूरा मामला

पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल, उन्हें संजू सैमसन को सपोर्ट करना महंगा पड़ा। बता दें कि, पिछले दिनों केरल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ  विवाद के कारण सुर्खियों में रहे हैं। अब इस मामले में श्रीसंत की एंट्री हो गई है। बता दें कि, संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला था। जिसके कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह से भी हाथ धोना पड़ा था। इस पूरे विवाद में श्रीसंत ने सैमसन के समर्थन में बयान दिया था जो उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है। 
एक टीवी शो पर श्रीसंत ने KCA द्वारा डोमेस्टिक सीजन में सैमसन को ना खिलाने के फैसले पर सवाल उठाया था। इसके जवाब में KCA ने श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि श्रीसंत को ये नोटिस संजू सैमसन को सपोर्ट करने के लिए नहीं बल्कि एसोसिएशन के लिए गलत बयान देने और उसका अपमान करने के लिए भेजा गया है। श्रीसंता केरल की क्रिकेट लीग में कोल्लम सेलर्स के सह मालिक भी हैं और इस बयान को देकर उन्होंने अनुबंध शर्तों का भी उल्लंघन किया है। 
 केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने यहा तक कहा कि एस श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग कांड की याद भी दिलाई। केसीए ने कहा कि उसने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया है। उसने तब भी अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट किया जब वो जेल में थे, जिसे श्रीसंत पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। 

Loading

Back
Messenger