विवार यानी 9 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें बाराबती स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों ने पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया। इन खिलाड़ियों में वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अश्रर पटेल का नाम भी शामिल है। तीनों खिलाड़ियों ने पूरी में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जनन्नाथ का आशीर्दवाद लिया। शनिवार सुबह वाशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल कड़ी सुरक्षा-व्यवस्थान के बीच पुरी पहुंचे।
वहीं, इसके बाद वशिंगटन सुंदर ने कहा कि दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है। इससे पहले पुलिस ने भुवनेश्वर और कटक के बीच खिलाड़ियों की आवाजाही के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्थान का इंतजाम किया। बहरहाल, पुरी में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के बाद तीनों खिलाड़ी कट के लिए रवाना हो गए। बहरहाल, सोशल मीडिया पर तीनों क्रिकेटरों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
फिलहाल, भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक एक वनडे मुकाबला खेला गया है। जिसे भारत ने अपने नाम किया। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में अंग्रोजों को 4 विकेट से मात दी। इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। कटक में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।