Breaking News

दूसरी बार पिता बने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, पत्नी बेकी ने दिया बेटी को जन्म

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी है। उनकी पत्नी रेबेका ने नन्ही परी को जन्म दिया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम एडी रखा है। वहीं इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानाकारी दी है। बेकी ने अपनी नवजात बेटी के साथ एक तस्वीर इस दौरान शेयर करते हुए लिखा कि, वह आ गई है। हमारी खूबसूरत बच्ची एडी… हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते है कि हम इस समय कितने खुश और प्यास से भरे हुए हैं। 
बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं और कप्तान पैट कमिंस पैटरनिटी लीव पर हैं। वह क्रिकेट के साथ-साथ अपने परिवार को भी प्राथमिकताा देना चाहते हैं। कमिंस अपने पहले बच्चे एल्बी के जन्म के दौरान भी अपनी पत्नी के साथ नहीं थे तो इस बार उन्होंने इस खास पल के दौरान पूरा समय अपनी पत्नी के साथ गुजारने की इच्छा जताई थी। 
कमिंस ने अक्टूबर में कहा था कि, पिछली बार मैं एक बड़ा हिस्सा चूक गया था और मैं इस बार शुरुआती समय में घर पर थोड़ा और समय बिताने के तरीके पर काम करना चाहता हूं। उन्होंने साथ ही कहा था कि, अगर किसी को अपने परिवार को प्राथमिकता देनी पड़े तो कोई भी व्यक्ति इस बात पर ध्यान नहीं देगा। हम क्रिकेट खेल रहे हैं। ये दुनिया का अंत नहीं है, इसलिए हम चाहते हैं कि लोग ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबा, सफर करियर बनाएं और आप उनसे ये नहीं कह सकते  कि वे अपना जीवन रोककर दुनिया भर की यात्रा करें और बाकी सब कुछ भूल जाएं। जब बात परिवार की आती है तो हम काफी खुले हैं। 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rebecca Jane Cummins (@becky_cummins)

Loading

Back
Messenger