Breaking News
-
हमास द्वारा तीन इजरायली बंधकों को सौंपने के बाद इजरायल ने शनिवार को दर्जनों फिलिस्तीनी…
-
घरेलू हिंसा के मामलों को अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ संभालने की जरूरत पर गौर करते…
-
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सैन्य…
-
दिल्ली में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस का लगातार तीसरी बार…
-
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में 27 सालों बाद कमल का कमाल नजर आया है। वहीं…
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और…
-
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ…
-
भाजपा ने 27 वर्षों के बाद दिल्ली में भारी जीत हासिल की है। केंद्रीय मंत्री…
-
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में…
-
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र और आसपास के इलाकों के तीन…
भारतीय क्रिकेट के दबंग खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 8 फरवरी 1963 को जन्मे मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन के कई किरदार रहे। वो एक स्टाइलिश क्रिकेटर रहे तो उन पर फिक्सिंग के संगीन आरोप भी लगे। इन सबसे बढ़कर उन्होंने राजनेता बनकर देश की संसद का भी रुख किया। अजहर की प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सरगर्मियां दिखी, उतनी ही अफरा-तफरी उनकी निजी जिंदगी में भी मचती नजर आई। हालांकि, इन सबसे गुजरने के बाद आज जिस एक चीज के लिए जमाना उन्हें सबसे ज्यादा याद करता है वो है उनकी क्रिकेट और उनके बनाए रिकॉर्ड्स।
खास विश्व रिकॉर्ड पर अब तक कब्जा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने वनडे से पहले टेस्ट में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर 1984 में ईडन गार्डन्स पर खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही उन्होंने शतक जड़ दिया था। इसके बाद दूसरा टेस्ट खेला तो वहां भी शतक जड़ा। यहां तक कि करियर के लगातार तीसरे टेस्ट मैच में भी अजहर ने शतक ठोक दिया और इस तरह वो ऐसा करने वाले आज भी दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
डेब्यू और आखिरी टेस्ट में जड़ी सेंचुरी
अजहर ने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में अपना आखिरी टेस्ट खेला। उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में भी शतक जमाया। अजहर ने तब 102 रन बनाए थे। इस शतक के साथ उन्होंने एक और नया इतिहास रचा। वो भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने डेब्यू और आखिरी दोनों टेस्ट में शतक जड़ा। ऐसा करने वाले वो दुनिया के 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं।
करियर में खेले कुल 99 टेस्ट
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6215 रन बनाए और 22 शतक लगाए। उनका 100वां टेस्ट खेलने का सपना अधूरा रहा क्योंकि उन पर लगे फीक्सिंग के आरोपों में उनका करियर तबाह हो गया।
शानदार बल्लेबाजी के साथ की बेमिसाल कप्तानी
उनकी बल्लेबाजी तो कमाल थी ही, कप्तानी में भी वे बेमिसाल थे, लेकिन उनकी फील्डिंग जितनी फूर्तीली थी, उस वक्त उनकी बराबरी कुछ ही खिलाड़ी कर पाते थे। जब अजहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना बंद किया तब तक वे 156 कैच पकड़ चुके थे। उनके सामने भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी कोई क्रिकेट नहीं था। उस वक्त दूसरे नंबर पर एलेन बॉर्डर थे, जिनके नाम 127 कैच थे।
हालांकि, बाद में दुनियाभर में फील्डिंग का स्तर बढ़ा और अजहर ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया। अजहरुद्दीन ने तीन वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभाली, हालांकि ये बात और है कि एक भी बार भारतीय टीम विश्व कप जीतना तो दूर उसके करीब तक नहीं पहुंच पाई। साल 1996 के विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन वहां श्रीलंका से हारकर भारतीय टीम बाहर हो गई और विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया।
अक्सर सुर्खियों में रही निजी जिंदगी
अजहर ने संगीता से शादी के लिए पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया था। उस वक्त अजहर को तलाक के हर्जाने के रूप में नौरीन को करीब 1 करोड़ रुपए देने पड़े थे। उस वक्त इसे देश का सबसे महंगा तलाक माना गया था। अजहर से तलाक के बाद नौरीन ने कनाडा बेस्ड बिजनेसमैन से शादी कर ली। अजहर-संगीता के बीच 14 साल का रिश्ता 2010 में तलाक के साथ खत्म हो गया।