Breaking News

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम की पोल खुली, खराब लाइटिंग के कारण रचिन रविंद्र को लगी चोट?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को ट्राईसीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में ऑलराउंडर में रचिन रविंद्र चोटिल हो गए। उनके चोटिल होने के बाद पाकिस्तान की मेजबानी पर सवाल उठ गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस आरोप लगा रहे हैं कि रचिन रविंद्र गद्दाफी की कराब लाइटिंग के कारण चोटिल हुए हैं। 
ट्राईसीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। मैच के 38वें ओवर में रचिन दर्दनाक हादसे के शिकार हुए। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर माइकल ब्रेसवेल डाल रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह ने डीप स्क्वॉयर पर दमदार शॉट खेला। रचिन की ओर गेंद गई तो लगा कि वह आसानी से उसे लपक लेंगे। हालांकि, गेंद उनके सिर पर लगी। 
गेंद लगते ही रचिन जमीन पर बैठ गए। थोड़ी देर में उनके सिर से खू निकलता हुआ दिखने लगा जिसके बाद पूरा स्टेडियम शांत हो गया। रचिन के सिर पर तौलिया रखकर खून रोकने की कोशिश की गई और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। 
इस घटना  के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि खराब लाइटिंग के कारण से रचिन रविंद्र गेंद नहीं देख पाए। कुछ ने स्टेडियम की लाइट्स को चाईनीज लाइट भी कहा। इसके लिए लोगों ने पाकिस्तान की काफी आलोचना भी की और कहा कि चैंपिंयस ट्रॉफी के मेजबान होते हुए इतना खराब इंतजाम किया है।

Loading

Back
Messenger