प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की सरजमीं पर उतर चुके हैं। इसके साथ ही इमैनुएल मैक्रों के साथ उनके डिनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मोदी-मैक्रों की उस तस्वीर की हो रही है जिसमें पीएम मोदी जैसे ही डिनर के लिए मैक्रों के एलएसी पैलेस में पहुंचे वैसे ही उन्हें लेने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति उन्हें लेने के लिए खुद पहुंचे। जब नरेंद्र मोदी का काफिला एलएसी पैलेस पहुंचा उसके तुरंत बाद इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही अपने कदम बढ़ा लिए। जैसे ही वो पीएम मोदी के करीब पहुंचे, वैसे ही उन्होंने जोरदार झप्पी देकर पीएम मोदी का स्वागत किया। गले लगाकर दोनों नेताओं ने अभिवादन दिया। प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस में गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पहले हुआ ये डिनर आयोजन जमकर चर्चाओं का विषय रहा है। इसमें दोनों नेताओं से खुलकर बातचीत की।
इसे भी पढ़ें: 3 दिन में भारत ऐसा क्या-क्या लेकर आएगा, जिसका जोर पाकिस्तान पर आजमाएगा? PM मोदी के पेरिस दौरे से टेंशन में क्या आए शहबाज
दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत फ्रांस और भारत के बीच मजबूत रिश्तों पर ही आधारित थी। डिनर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। वेंस भी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया। हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं!
इसे भी पढ़ें: PM Modi France- America Visit: फ्रांस के लिए पीएम मोदी ने भरी उड़ान, रवाना होने से पहले ट्रंप को लेकर दिया क्या बयान?
मोदी ने फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा कि मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व के नेताओं और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ का सम्मेलन है, जहां हम समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार एवं व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर विचार साझा करेंगे। मोदी और मैक्रों प्रतिनिधिमंडल स्तर पर भी बातचीत करेंगे तथा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे। बुधवार को, दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक जाएंगे। वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है। मोदी दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में फ्रांस से अमेरिका जाएंगे।
Stay
updated with International News in Hindi on Prabhasakshi