Breaking News

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने Rohit Sharma को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्या कहा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप के रूप में भी देखा जाता है, जिसमें टॉप-8 टीमें हिस्सा लेती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में दुनिया के तमाम दिग्गज बैटर्स यहां खेलते नजर आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज माइकल क्लार्क ने अपनी भविष्यवाणी की है। 
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केन विलियमसन, जो रूट, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और बाबर आजम जहां फैब फाइव मैदान पर उतरेंगे, तो वहीं शुभमन गिल, ट्रैविस हेड और हैरी ब्रूक जैसे युवा बैटर्स भी अपना कमाल दिखाएंगे। ये देखना रोमांचक होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज के बैट से निकलेंगे।
वहीं माइकल क्लार्क से जब एक पॉडकास्ट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइएस्ट स्कोरर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा कि, मैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ जाऊंगा। जिनकी फॉर्म में वापसी हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रोहित शर्मा बनाएंगे। वहीं क्लार्क को लगता है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए उन्होंने ट्रैविस हेड का नाम प्रिडिक्ट किया है जबकि उनको लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा और टीम इंडिया चैंपियन बनेगी। 
 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलेगी। भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा और ये मैच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप ए में हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं।  

Loading

Back
Messenger