Breaking News

BSP के Akash Anand ने मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर Udit Raj की आलोचना की, जानिए कांग्रेस नेता ने क्या कहा?

बहुजन समाज पार्टी के नेता आकाश आनंद ने मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी और कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज की आलोचना की। एक्स पर एक पोस्ट में आनंद ने राज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “आज लखनऊ में माननीय कांशीराम साहब के कुछ पुराने साथी, कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के चाटुकार उदित राज ने साहब के मिशन पर बात की।”
 

इसे भी पढ़ें: Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि पर शिव रामाष्टक स्त्रोत का पाठ करने से पूरी होगी मनोकामना, दुख-कष्ट से मिलेगी मुक्ति

उन्होंने कहा, “जबकि उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरी पार्टियों में अवसर तलाशने के लिए कुख्यात हैं। उन्हें बहुजन आंदोलन की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वे किसी पार्टी से सांसद या विधायक बन सकें। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना-देना नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह अस्वीकार्य है। आनंद ने कहा, “मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं, लेकिन बाबा साहब और मान्यवर साहब के मिशन को उनसे ज्यादा समझता हूं। आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है, वह हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई स्वीकार्य नहीं है।”
 
आनंद ने कहा, “अपने स्वार्थ में साहब के मिशन को भूलकर यह चाटुकार आज देश के करोड़ों दलितों, शोषितों, वंचितों को सामाजिक और आर्थिक आजादी दिलाने वाली हमारी मायावती का राजनीतिक सत्ता से ‘गला घोंटने’ की धमकी दे रहा है।”
 

इसे भी पढ़ें: Ramakrishna Paramahamsa Birth Anniversary: रामकृष्ण के पहले आध्यात्मिक अनुभव ने बदल दी गदाधर की जिंदगी, मां काली के हुए थे दर्शन

 
आनंद ने यूपी पुलिस से राज को गिरफ्तार करने की मांग की उन्होंने आगे यूपी पुलिस से उदित राज को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा, “मैं यूपी पुलिस से साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि इस अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें और कानून के तहत सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, मैं उन्हें सबक सिखाना अच्छी तरह जानता हूं।”
 
क्या कहा उदित राज ने?
उल्लेखनीय है कि उदित राज ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ”मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है और अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।” इस विवादास्पद बयान से विवाद पैदा हो गया है और पूर्व राज्यसभा सांसद के शब्दों के चयन को लेकर चिंताएं जताई गई हैं।

Loading

Back
Messenger