Breaking News

बजट में सभी वर्गों को ध्‍यान में रखकर किये गये प्रावधान : राज्यपाल आनंदीबेन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को पेश प्रदेश सरकार के बजट को जनहितैषी बताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया, जिसमें अनुसंधान एवं विकास और सूचना प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

राजभवन से जारी एक बयान के मुताबिक, राज्‍यपाल ने कहा कि बजट का फोकस प्रमुख रूप से अवसंरचना परियोजनाओं, गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं, उद्यमियों और व्यापारियों के कल्याण पर है।

उन्होंने महिला और श्रमिक कल्याण के लिए किए गए प्रावधानों को सराहा, जिससे महिला सशक्तिकरण और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान को बल मिलेगा।
राज्यपाल ने बताया कि बजट में कानून व्यवस्था में सुधार, निवेश वृद्धि, और वायु, जल, सड़क तथा रेल नेटवर्क की कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है, जो प्रदेश की समृद्धि और कल्याण में सहायक होगा।

Loading

Back
Messenger