Breaking News

एनएचआरसी ने पूर्व मेदिनीपुर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो लोगों की ‘मौत’ पर नोटिस भेजा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को उन खबरों पर एक नोटिस जारी किया है जिनमें कहा गया है कि जिले के एक गांव में ‘सेप्टिक टैंक’ की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि अगर मीडिया की खबर सही है, तो यह पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।
खबर में कहा गया है कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम प्रखंड के वेकुटिया गांव में एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और उसी परिवार के दो अन्य लोग घायल हो गए।

एनएचआरसी ने इस मीडिया खबर का स्वत: संज्ञान लिया है।
इसने पूर्व मेदिनीपुर के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

सोलह फरवरी को प्रकाशित खबर के अनुसार, ‘‘जो व्यक्ति सबसे पहले सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए उसमें उतरा था, उसने सांस के जरिये जहरीली गैस अंदर लेने के बाद दम घुटने की स्थिति में मदद के लिए पुकार लगाई। उसकी चीख सुनकर उसके परिवार के तीन सदस्य उसे बचाने के लिए टैंक में उतरे, लेकिन सांस के जरिये उनके अंदर भी जहरीली गैस प्रवेश कर गई और वे बेहोश हो गए।’’ चारों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन केवल दो को ही बचाया जा सका।

Loading

Back
Messenger