Breaking News

IND vs PAK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 
कोहली ने ये उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 350वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था। सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर था, जिन्होंने 378 पारियों में 14 हजार वनडे रन बनाए थे। 
बता दें कि, कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे। तब वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से सिर्फ 15 रन दूर रह गए थे। अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए इस मुकाबले में ये कीर्तिमान हासिल कर लिया है। कोहली ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। 

Loading

Back
Messenger