भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होते ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम बन गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लगातार 12वीं बार हुआ है जब टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में टॉस हारी है। इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था। नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने लगातार 11 बार वनडे में टॉस हारे थे।
इस कड़ी में टीम इंडिया ने पहला टॉस न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारा था। रोहित शर्मा ने अंतिम बार वनडे में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टॉस जीता था। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी टॉस हारा था लेकिन मैच जीतने में उसे कोई परेशानी नहीं हुई थी। पाकिस्तान की तरफ बांग्लादेश ने भी पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन शुभमन गिल के शतक और केएल राहुल की सूझबूझ भरी पारी से टीम इंडिया ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी का ये मुकाबला मेजबान के लिए करो या मरो जैसा है। न्यूजीलैंड से पहले मैच हारने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले को जीतना बहुत जरूरी है। टीम इंडिया की बात करें तो उसने इसी मैदान पर बांग्लादेश को हराया था। भारत पाकिस्तान को हराता है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।