समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ’21 मिलियन डॉलर’ के दावे के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने मोदी सरकार के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के वादे पर सवाल उठाया। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि क्या उनकी ‘डबल इंजन’ सरकार का एक इंजन ‘विदेशी’ है।
एक्स पर अपने पोस्ट में, पूर्व यूपी सीएम ने लिखा, ‘जनता पूछ रही है कि भाजपा ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर का जो राग अलाप रही है, उसमें अमेरिका से आया ‘21 मिलियन डॉलर’ भी जुड़ा है क्या? जनता ये भी पूछ रही है कि कहीं डबल इंजन में एक इंजन ‘विदेशी’ तो नहीं है?’
जनता पूछ रही है कि भाजपा ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर का जो राग अलाप रही है, उसमें अमेरिका से आया ‘21 मिलियन डॉलर’ भी जुड़ा है क्या? जनता ये भी पूछ रही है कि कहीं डबल इंजन में एक इंजन ‘विदेशी’ तो नहीं है? pic.twitter.com/fjN2WjYvBk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2025
इसे भी पढ़ें: AAP की बैठक में Atishi के नाम पर लगी मुहर, दिल्ली विधानसभा को मिली पहली महिला ‘नेता प्रतिपक्ष’
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों और व्हाइट हाउस में उनकी हालिया बैठक के बावजूद भारत पर लगातार हमले जारी रखे। लगातार चौथे दिन ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी एजेंसी यूएसएआईडी ने भारत को मतदान बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: USAID Controversy: जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के दावों को चिंताजनक बताया, कहा सरकार कर रही है जांच
अपने हालिया बयान में ट्रंप ने सीधे पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘और भारत में मतदान के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। हम भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी मतदान चाहता हूँ।’
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने चिंता व्यक्त की, जिसमें अमेरिकी प्रशासन द्वारा विशिष्ट गतिविधियों और वित्तपोषण के बारे में किए गए खुलासे का उल्लेख किया गया। विदेश मंत्रालय ने इस मामले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया और पुष्टि की कि संबंधित विभाग और एजेंसियाँ संभावित निहितार्थों की जांच कर रही हैं।