Breaking News

Mahakumbh 2025: एकनाथ शिंदे ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, मोदी-योगी की खूब की तारीफ

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि यहां आना एक अद्भुत अनुभव है। यह आस्था और सद्भाव की भूमि है। हमने आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है। यह महाकुंभ पवित्र है और 144 साल बाद हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। खुद सीएम समेत यूपी सरकार की पूरी टीम इसमें लगी हुई है। मैं पीएम मोदी को भी उनके विजन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
 

इसे भी पढ़ें: ‘गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, जिसने जो तलाशा उसको…’, महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर बरसे CM योगी

शिंदे ने कहा कि यहां का महाकुंभ बहुत अद्भुत है। यह सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिवर्तन का महाकुंभ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस सुव्यवस्थित आयोजन के लिए मैं उन्हें धन्यवाद दूंगा। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम प्रयागराज महाकुंभ में आम श्रद्धालुओं के साथ ही बॉलीवुड और राजनीतिक क्षेत्र से लोगों का आना जारी है। सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने संगम में डुबकी लगाई। राजनीतिक क्षेत्र से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने संगम में स्नान किया। 
 

इसे भी पढ़ें: सपा ने किया आस्था से किया खिलवाड़, बनाया एक गैर-सनातनी को कुंभ मेले का प्रभारी : Adityanath

इनके अलावा, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई। संगम में स्नान के बाद अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने खूब आनंद लिया। इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथको धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई।” सोनाली बेंद्रे ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद कहा कि महाकुंभ में आकर उन्हें अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ तथा इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता को और उन्होंने करीब से महसूस किया।

Loading

Back
Messenger