Breaking News

फैमिली के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं Shah Rukh Khan, जानें Mannat को छोड़ने पर क्यों मजबूर हुआ खान परिवार

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक एक्टर जल्द ही अपने परिवार के साथ नई जगह शिफ्ट होने वाले हैं। दरअसल, एक्टर पिछले 25 सालों से अपने मुंबई स्थित बंगले ‘मन्नत’ में रह रहे हैं, जिसे वो कुछ समय के लिए छोड़ रहे हैं। इसके पीछे कोई और वजह नहीं बल्कि उनके मशहूर बंगले का रेनोवेशन है।
शाहरुख खान से जुड़े एक सूत्र ने एचटी को बताया कि मन्नत का रेनोवेशन होने वाला है, जिसकी वजह से खान परिवार एक नए पते पर शिफ्ट हो रहा है। सूत्र ने बताया कि मन्नत में नवीनीकरण का काम मई में शुरू होने वाला है। इसमें बंगले का लंबे समय से प्रस्तावित विस्तार भी शामिल है, जिसके लिए शाहरुख को अदालत की अनुमति लेनी पड़ी।
सूत्र ने आगे बताया कि मन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज संरचना है, और कोई भी संरचनात्मक परिवर्तन उचित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही हो सकता है। लेकिन अब जब नवीनीकरण कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है, शाहरुख और उनका परिवार एक नए पते पर शिफ्ट हो जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Love & War की तिकड़ी आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल ने मनाया संजय लीला भंसाली का बर्थडे, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

शाहरुख अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट की चार मंजिलों पर शिफ्ट हो रहे हैं। एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने फिल्म निर्माता वाशु भगनानी से ये मंजिलें लीज पर ली हैं। शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भगनानी के अभिनेता बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपिका देशमुख के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट किया है, जो इस प्रॉपर्टी, पूजा कासा के सह-मालिक हैं।

Loading

Back
Messenger