Pakistan की मस्जिद पर हुआ ब्लास्ट, तीन धार्मिक नेता हुए घायल

पाकिस्तान में एक मस्जिद में ब्लास्ट हुआ है। एक ब्लास्ट में तीन धार्मिक नेता घायल हो गए है। ये घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान में हुई हैं इस घटना में जिला प्रमुख नदीम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अन्य नेताओं को मामूली चोट लगी है। इस घटना को लेकर दर्द होने की रिपोर्ट ने लिखा कि जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादुर का कहना है कि इस विस्फोट को मौलाना अब्दुल अज़ीज़ मस्जिद में किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोपहर 1:45 पर मस्जिद की प्लपिट में आईईडी डिवाइस लगाया गया था। इस डिवाइस से ही ब्लास्ट किया गया है। डीपीओ की मानें तो घायल में तीन व्यक्ति भी शामिल है जिनकी पहचान रहमतुल्लाह, मुल्ला नूर, शाह बेहरान के तौर पर हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस जांच के दौरान कहा कि घटना की जांच शुरू की गई है। पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई है। सुरक्षा एजेंसी इस घटना के पीछे हमलावरों की तलाश कर रही है।