IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का लाखों का नुकसान, मैच जीतने के बाद भी लगा जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराकर अपना खाता खोला। इस जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर जुर्माना लगा है। दरअसल, रियान पराग पर ये जुर्माना धीमी ओवर गति के लिए लगाया गया है।
रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को 12 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर भरने पड़ेंगे। गुवाहाटी में रविवार को खेले गए मैच में नीतीश राणा के 36 गेंदों में 81 रनों के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के 4 विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स को ये जीत मिली थी।
नीतीश ने 10 चौकों और 5 छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को 9 विकेट पर 128 रनों तक पहुंचाया। जिसके जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 280 रनों से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी।
वहीं आईपीएल के एक बयान में कहा गया कि, आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत ये उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था इसलिए रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।