पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लंपुर में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले से रॉयल्स में संजू सैमसन की बतौर कप्तान वापसी हुई है। वहीं पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं जो रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। पंजाब मौजूदा समय में पॉइटंस टेबल पर टॉप पर है।
वहीं पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने तुषार देशपांडे की जगह युद्धवीर सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बता दें कि, तुषार को हल्की चोट है जिस कारण वह नहीं खेल रहे हैं।