Breaking News

युद्ध और उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में छाए रहे

उत्तर कोरिया के एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागने और जापानी जल क्षेत्र के पास इसके गिरने के बाद बैंकॉक में शुक्रवार को ‘पैसिफिक रिम’ के नेताओं के एक सम्मेलन के एजेंडे में शांति एवं स्थिरता को खतरा का मुद्दा छाया रहा।
मिसाइल परीक्षण क्षेत्र में और इससे बाहर टकराव के मौजूद खतरे की याद दिलाता है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के नेताओं ने मिसाइल परीक्षण पर एक आपात बैठक आयोजित की।

हैरिस ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘उत्तर कोरिया का यह (मिसाइल) परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है। इसने क्षेत्र में सुरक्षा अस्थिर कर दी है और अनावश्यक तनाव बढ़ाया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इन कृत्यों की सख्त निंदा करते हैं और हम अपील करेंगे कि उत्तर कोरिया और गैरकानूनी, अस्थिर करने वाले कृत्यों को रोके।’’
अतीत में हथियार प्रदर्शित करने को लेकर उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध लगे हुए हैं, लेकिन उसने (उत्तर कोरिया ने) इस साल नये प्रतिबंधों का सामना नहीं किया है। दरअसल, इस संदर्भ में अमेरिकी कोशिशों का चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र में विरोध किया है।

थाईलैंड सरकार के प्रवक्ता ने कहाकि नेताओं ने शुक्रवार सुबह एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच (एपेक) की शुक्रवार सुबह हुई बैठक में मिसाइल परीक्षण पर चिंता जताई।
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा , ‘‘भू-राजनीतिक तनाव शांति एवं स्थिरता को पटरी से उतार रहे हैं और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं।’’

बैठक में नेताओं ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को खत्म करने की अपील की।
एपेक से इतर एक व्यापारिक सम्मेलन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन और एशिया में टकराव खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एशिया में अमेरिका और चीन जैसी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच टकराव देशों को एक पक्ष लेने के लिए मजबूर कर रहा है।
इस सम्मेलन में हैरिस ने एशियाई नेताओं को आश्वस्त किया कि अमेरिका यहां ठहरने वाला है और उन्होंने वाशिंगटन को क्षेत्र तथा इसकी समृद्धि के प्रति प्रतिबद्ध एक भरोसेमंद आर्थिक साझेदार बताया।
हैरिस ने कहा, ‘‘क्षेत्र में अमेरिका से बेहतर कोई आर्थिक साझेदार नहीं है।

Loading

Back
Messenger