Breaking News

सावरकर विवाद में इंदिरा गांधी की एंट्री, फडणवीस बोले- राहुल जी, अब आप जरा ये पढ़ें

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर विवाद को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर हमला करते हुए ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। बहस में इंदिरा गांधी को घसीटते हुए फडणवीस ने पूर्व पीएम द्वारा लिखा गया 1980 का एक पत्र पोस्ट किया और कहा, “अभी पढ़िए कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (आपकी दादी) ने सावरकरजी के बारे में क्या कहा था। यहां उन्होंने वीर सावरजर जी को देश का स्तंभ कहा था। स्वतंत्रता आंदोलन और भारत के उल्लेखनीय पुत्र बताया था। 

फडणवीस ने महात्मा गांधी द्वारा लिखे गए एक पत्र को साझा किया और उन्हें पत्र की अंतिम पंक्तियों को पढ़ने के लिए कहा क्योंकि इसमें सावरकर के पत्र के समान समापन है जिसे राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस मीट में लहराया और कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे पास एक दस्तावेज़ है जिसमें सावरकर का अंग्रेजों को लिखा पत्र शामिल है जिसमें उन्होंने कहा है, ‘मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की विनती करता हूं’। यह मैंने नहीं बल्कि सावरकर जी ने लिखा है। इस दस्तावेज़ को सभी को पढ़ने दें। राहुल गांधी ने कहा, “मेरा स्पष्ट विचार है कि उन्होंने अंग्रेजों की मदद की। 

Loading

Back
Messenger