Breaking News

उत्तर कोरिया ने एक मुस्तैद बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के इरादे से अहम परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने एक नयी सामरिक हथियार प्रणाली के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘हाई-थर्सट सॉलिड-फ्यूल मोटर’ का परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उत्तर कोरिया, अमेरिका की मुख्य भूमि पर हमला करने के लिए एक मुस्तैद बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के मकसद से आगे बढ़ रहा है।
‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के निरीक्षण में बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिम रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र में इसका सफल परीक्षण किया गया।

केसीएनए के मुताबिक, यह अपनी तरह का पहला परीक्षण था और इसके कई ‘‘रणनीतिक मायने’’ हैं, क्योंकि यह ‘‘एक और नए प्रकार की रणनीतिक हथियार प्रणाली के विकास के लिए एक तकनीकी गारंटी सुनिश्चित करता है।’’
केसीएनए के अनुसार, किम को इस नए हथियार के ‘‘बेहद कम समय में तैयार होने’’ की उम्मीद है।
उत्तर कोरिया संभवतः एक ठोस ईंधन वाले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो उच्च तकनीक वाले हथियार प्रणालियों की शृंखला में से एक है। किम ने पिछले साल की शुरुआत में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के एक प्रमुख सम्मेलन में इसका निर्माण करने का संकल्प लिया था।

Loading

Back
Messenger