राजस्थान में बीते कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण दर’ केवल 0.1 प्रतिशत रही है और स्थिति बिल्कुल सामान्य है। चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोरोना संक्रमण को लेकर नई चिंताओं के बीच राज्य के चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक यहां हुई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी ने बैठक में कहा कि राज्य में पिछले सप्ताहों में कोरोना संक्रमण दर केवल 0.1 प्रतिशत रही है और स्थिति एकदम सामान्य है।
उन्होंने कहा कि फिर भी किसी कारण से यदि संक्रमण दर बढ़ती है तो विभाग हर परिस्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर एवं आईसीयू बैड्स एवं चिकित्सकीय स्टॉफ एवं दवा, इत्यादि संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है।
उन्होंने कहा कि जयपुर एवं जोधपुर में जीनोम सिक्वेसिंग की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और इसके साथ ही उन्होंने कोटा में जीनोम सिक्वेंसिंग जांच सुविधा तुंरत प्रभाव से प्रारम्भ करवाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
एक बयान के अनुसार अधिकारी ने बताया कि कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर में भी राजस्थान ने बेहतरीन कोरोना प्रबंधन किया जिसे राजस्थान मॉडल को देश-विदेश में भी सराहा गया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि सर्दी के मौसम में मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए मास्क का उपयोग करें एवं हाथों को साबुन से धोते रहें।डॉ.पृथ्वी ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज, जिला एवं ब्लॉक स्तर तक कार्यरत सभी हेल्थकेयर वर्कर्स को टीकाकरण की एहतियाती खुराक लगाने के लिए विशेष शिविर लगाए जायें।
उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सकों को कम संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में लोगों में इम्युनिटी की स्थिति जानने के लिए सीरो-सर्वे करवाकर रिपोर्ट 7-दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड एवं वेंटिलेटर का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा ऑक्यूपेंसी की सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार राज्य के हवाई अड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत यात्रियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
पृथ्वी ने कोविड-19 की निगरानी के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग, निदेशालय व अस्पताल स्तर पर स्थापित कोरोना प्रकोष्ठ को क्रियाशील करवाने के भी निर्देश दिए।