Breaking News

नीतीश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने देश के विकास के लिए जिस प्रकार काम किया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस पूरे राज्य में मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश की राजधानी में आयोजित राजकीय जयंती समारोह में भाग लेते हुए नीतीश ने उनकी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में मुझे काम करने का मौका मिला। उन्होंने देश के विकास के लिए काफी काम किया।’’

नीतीश ने वाजपेयी के बारे में कहा, ‘‘सांसद के रूप में भी उनके साथ मेरा काफी अच्छा अनुभव रहा। मैं हमेशा उनकी बातों को गौर से सुनता था। हमलोग बाद में उनके साथ आए और उनके नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनी। उन्होंने देश के विकास के लिए जिस प्रकार काम किया, वो कभी भूलाया नहीं जा सकता।’’
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में कहा, ‘‘वह हमें बहुत मानते थे। तीन-तीन विभाग में काम करने का उन्होंने मौका दिया। हमारे इन विभागों का जो भी प्रस्ताव रहता था उसे वे स्वीकार करते थे, और पूरा कराते थे। श्रद्धेय अटल जी मुझे बहुत मानते थे। उनके प्रति मेरे मन में काफी श्रद्धा का भाव है। हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते हैं।’’

नीतीश ने कहा कि हमलोगों ने उनके जन्मदिवस के अवसर पर राज्य में राजकीय समारोह के आयोजन करने का निर्णय किया।
कोरोना से बचाव की तैयारियों से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों के यहां कोरोना के उपचाराधीन मामलों की संख्या शून्य पर पहुंच गया है, जब से कोरोना शुरू हुआ है हमलोग कोरोना की लगातार जांच करा रहे हैं और टीकाकरण भी कराते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 45-50 हजार लोगों का यहां कोरोना जांच किया जा रहा है। इसके अलावे लगभग 5-6 हजार टीकाकरण भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें और बाहर से जो आ रहे हैं उनकी जांच कराएं।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्न पत्र लीक मामले पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके संबंध में जैसे ही जानकारी मिली हमने पूरे तौर पर इसकी जांच करने को कहा है और सभी पहलुओं की ठीक ढंग से जांच की जा रही है।

Loading

Back
Messenger