Breaking News

Merry Christmas 2022: लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस, जश्न में डूबा हजरतगंज, देखें PHOTOS

25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसी क्रम में यूपी में अलग-अलग जगहों पर भी क्रिसमस का धूम देखने को मिला.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

राजधानी लखनऊ के गिरजाघरों में भी आकर्षक झांकियां तैयार की गईं. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

सत्य, प्रेम, करुणा और दया के पालनहार प्रभु यीशु के अवतार को लेकर गिरजाघरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लखनऊ में मुख्य आयोजन हजरतगंज का कैथेड्रल में हुआ.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

चर्च को क्रिसमस लाइट्स, स्टार्स से सजाया गया. यह चर्च सितारों से जगमगा उठा. गिरजाघर के अंदर जाने के लिए श्रद्धालुओं को कतारें लगानी पड़ी.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

हर कोई कैंडल जलाकर प्रभु यीशु की प्रार्थना की. कैथड्रेल चर्च को श्रद्धालुओं के लिए चर्च खोल दिया. रात 12 बजे प्रभु यीशु का अवतरण हुआ.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु के प्रतीक को गिरजाघर के बाहर चरनी पर रखा गया. प्रभु यीशु का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

सेंट कैथेड्रल कंपाउंड को क्रिसमस लाइट्स, स्टार्स से सजाया गया था. यह चर्च सितारों से जगमगा उठा था. चर्च परिसर में विशाल झांकी सजाई गई थी.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

दीवारों पर पोस्टर लगाए गए थें. पहली बार चर्च के शिखर पर लगे क्रॉस को रेनबो रनिंग लाइट से सजाया गया था. रेनबो थीम पर चर्च को झालरों से सजाया गया था.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

बता दें क्रिसमस का त्योहार कई शताब्दियों से सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस त्योहार का महत्व ईसाइयों के लिए बेहद खास होता है. प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर यह त्योहार मनाया जाता है.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

क्रिसमस का पर्व सिर्फ ईसाइयों में ही नहीं बल्कि सभी धर्मों में पूरे धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. यह पर्व सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि पूरे 12 दिन का होता है. मान्यता है कि प्रभु यीशु का जन्म इसी दिन यानी 25 दिसंबर को हुआ था. गौरतलब है कि पहली बार क्रिसमस का त्यौहार रोम में मनाया गया था.

लखनऊ में धूमधाम से मना क्रिसमस

Loading

Back
Messenger