Breaking News

West Bank conflict में इजरायली सेना के हाथों दो फलस्तीनियों की मौत

रमल्ला। इजरायली सेना ने संघर्ष के दौरान एक फलस्तीनी उग्रवादी और एक नागरिक को मार डाला। यह घटना कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फलस्तीनी शहर में इजरायली सैनिकों के प्रवेश करने के दौरान हुई। फलस्तीनियों ने यह जानकारी दी।
जेनिन में इब्न सिना अस्पताल के निदेशक समीर अत्तियाह ने बताया कि 21 वर्षीय समीर हौशियेह को सीने में कई गोलियां मारी गईं और नागरिक फौद अबेद भी मारा गया।

इसे भी पढ़ें: Philippines में बाढ़ से 51 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लापता

अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि अबेद 17 साल का था, लेकिन फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाद में एक बयान में कहा कि अबेद 25 साल का था।
राष्ट्रपति महमूद अब्बास की फतह पार्टी से संबंद्ध ‘अल-अक्सा ब्रिगेड्स’ ने एक बयान में कहा कि हौशियेह एक सदस्य था।
ब्रिगेड ने पहले की एक तस्वीर प्रकाशित की जिसमें हौशियेह को राइफल के साथ देखा जा सकता है।

Loading

Back
Messenger