Breaking News

कुमारस्वामी ने अमित शाह से कहा कि यह कर्नाटक है, यहां आपकी राजनीति नहीं चलेगी

जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी राजनीति की शैली कर्नाटक में नहीं चलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री का पलटवार क्षेत्रीय पार्टी के खिलाफ शाह की टिप्पणियों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने इसे ‘एक परिवार का एटीएम’ कहा था और दावा किया था कि इसके लिए मतदान करना कांग्रेस के लिए मतदान करने जैसा होगा।
आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची मकर संक्रांति के बाद आने की उम्मीद है।

पार्टी पहले ही 93 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर चुकी है।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘उन्होंने (शाह) कहा है कि (भाजपा का) किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। कौन उनके दरवाजे पर गया था? क्या हम एक समझौते की तलाश में गए थे? मैं 120 सीटों (224 सदस्यीय विधानसभा में) से अधिक सीटें प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी पार्टी का आधार बना रहा हूं। मैं दिन में 20 घंटे काम कर रहा हूं। मैं अर्जी लेकर कांग्रेस या भाजपा के दरवाजे पर नहीं गया।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने दावा किया था कि जद (एस) को वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना है और हमें ‘बी टीम’ कहा था। अब, भाजपा के अमित शाह जद (एस) को कांग्रेस की ‘बी टीम’ कह रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें वोट देना कांग्रेस को वोट देने जैसा होगा। यह जद (एस) के बारे में डर दिखाता है।’’
कुमारस्वामी ने भाजपा पर उन निर्वाचन क्षेत्रों में अन्य पार्टियों के मजबूत जीतने योग्य उम्मीदवारों को लुभाने की योजना बनाने का आरोप लगाया जहां पार्टी कमजोर है। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव से पहले ‘ऑपरेशन लोटस’ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कर्नाटक है, यहां आपकी राजनीति नहीं चलेगी… मैं किसी के दरवाजे पर नहीं गया था, कांग्रेस और भाजपा दोनों गठबंधन की मांग करते हुए मेरे दरवाजे पर आए थे।

Loading

Back
Messenger