Breaking News

United Cup: अमेरिका, इटली ने टूर्नामेंट के सिटी फाइनल्स में बनाई शुरुआती बढ़त

सिडनी। मेडिसन कीज ने बुधवार को यहां यूनाईटेड कप टेनिस टूर्नामेंट के सिडनी सिटी फाइनल में अमेरिका को ब्रिटेन पर शुरुआती बढ़त दिलाई।
कीज ने केन रोसवेल एरेना में दो घंटे और 18 मिनट चले मुकाबले में केटी स्वान को 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर अमेरिका को 1-0 से आगे किया।
दिन के दूसरे मैच में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज का सामना ब्रिटेन के कैमरन नूरी से होगा।
ब्रिसबेन फाइनल में दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक इस मिश्रित टीम टूर्नामेंट में पोलैंड को इटली के खिलाफ बराबरी दिलाने का प्रयास करेंगी।

इसे भी पढ़ें: Football: ब्राजील में पेले का अंतिम संस्कार विला बेल्मिरो में हुआ

दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी ने पोलैंड के डेनियल मिकाल्स्की को 6-1, 6-1 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई।
स्वियातेक को मार्टिना ट्रेविसान से भिड़ना है।
पर्थ सिटी फाइनल में यूनान की भिड़ंत क्रोएशिया से होनी है।
प्रत्येक शहर के फाइनल में टीम चार एकल और जरूरत पड़ने पर एक युगल मुकाबला खेलेंगी।

Loading

Back
Messenger